भतीजी का अपहरण
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बुआ-फूफा ने मिलकर रिश्तों का कत्ल कर दिया। फूफा ने नशे में भतीजी का अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी। मासूम का क्षत-विक्षत शव अपहरण के तीन दिन बाद पंजाबी कॉलोनी में मिला। मौके पर एसपी ग्रामीण, सीओ, इंस्पेक्टर समेत फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
दर्जी गली इमाम बाड़ा निवासी मोहम्मद आकिब की लगभग डेढ़ वर्षीय पुत्री महक शुक्रवार को घर में खेल रही थी। खेलते-खेलते वह लापता हो गई थी। मासूम की मां मुस्कान ने बच्ची के फूफा गुलफाम निवासी पजाया लल्ला कांटे वाले के पीछे, रूकनपुरा और उसकी पत्नी नन्नो उर्फ नेहा पर बच्ची का अपहरण करके ले जाने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने आरोपी फूफा को हिरासत में ले लिया था। पुलिस दो दिन तक बच्ची की तलाश में भटकती रही। रविवार सुबह 10 बजे मासूम का शव पंजाबी कॉलोनी में खाली प्लॉट के पास सूखी पड़ी नाली के पास से मिला। उसका सीधा हाथ और कान कटा था।